A man murdered his wife in a car Kurebhar Thana Kshetra in Sultanpur.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लाकर एक पति ने चरित्रहीनता के आरोप में अपनी पत्नी को बच्चों के सामने इनोवा कार के अंदर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वह लखनऊ से परिवार को लेकर निकला था। घटना सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास हुई। युवक अपने दोनों बच्चों की भी हत्या की फिराक में था पर पुलिस की तत्परता से बच्चों की जान बच गई।

आरोपी लखनऊ के कांशीराम योजना का निवासी बताया जा रहा है। कूरेभार कोतवाल प्रवीण यादव ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति को हिरासत में लिया गया है। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद देखभाल की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें – 1500 फीट का झंडा लेकर निकली तिरंगा रैली, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंजा आसमान

ये भी पढ़ें – अयोध्या: विकास कार्यों में सामने आया 20 करोड़ का घोटाला, ठेकेदारों को मिला अनुचित लाभ, कैग रिपोर्ट में खुलासा

घटना सुबह लगभग पांच बजे की है। राहुल मिश्रा पुत्र दिनेश चंद्र मिश्रा लखनऊ में रहता है। रविवार सुबह वह अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता (35), पुत्री इशिका (12) व पुत्र अथर्व (5) को लेकर एक्सप्रेस वे से होकर रायबरेली जा रहा था।

कूरेभार थानाक्षेत्र के पास गाड़ी खड़ीकर मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे गेट खोलकर भागे तो यूपीडा गश्ती दल गाड़ी के पास पहुंचा तब तक आरोपी ने गाड़ी अंदर से लॉक कर लिया था।

शीशा तोड़कर राहुल को बाहर निकाला गया।

सूचना पर कूरेभार पुलिस शव, आरोपी पति व बच्चों को थाना ले गई । दोनों की लव मैरिज हुई थी। हत्या का कारण पत्नी के चरित्र पर संदेह बताया जा रहा है। बच्चे गेट खोलकर भाग लिए इससे वह बच गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *