सुल्तानपुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात 12वीं के छात्र पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। छात्र के गुप्तांग में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पीड़ित छात्र ने बताया कि वह रात 11 बजे खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में 4-5 लोगों ने उसे रोका। उनमें से कुछ के मुंह पर रुमाल और एक व्यक्ति के सिर पर पगड़ी थी।
Trending Videos
आरोपियों ने पहले उससे बदतमीजी की और सुधर जाने की धमकी दी। विरोध करने पर तीन लोगों ने उसे मारना शुरू कर दिया। छात्र ने जवाब दिया तो हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके गुप्तांग पर वार कर दिया।
छात्र के मरणासन्न होते ही हमलावर भाग निकले। कोतवाली देहात के एसओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।