Sultanpur: Dispute over protesting against bursting of firecrackers, woman beaten to death

मृतक महिला व वारदात के बाद लगी भीड़।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सुल्तानपुर के भदैंया के रहायकपुर गांव मे शुक्रवार की रात घर के सामने पटाखा दगाने का विरोध करने कर महिला की पीटकर हत्या कर दी गयी। पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मृतका के पति की पहले ही मौत हो गयी है ।

भदैंया के लंभुआ थाना के रहायकपुर गांव निवासी रामनायक पाठक का पड़ोस के दुर्गेश कुमार से काफी दिनो से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दीपावली के दूसरे दिन रामनायक के घर के लोग सामने स्थित दुर्गेश के घर के सामने पटाखा दगा रहे थे । इसका विरोध करने पर राम नायक व परिजन मारपीट पर आमादा हो गये तथा दुर्गेश से विवाद करने लगे। यह देखकर विधवा महिला कलावती (42) पत्नी स्व दयाराम बीचबचाव करने आई तो विरोधी उनकी भी पिटाई करने लगे।

ये भी पढ़ें – दीपावली पर 600 प्रतिशत बढ़े बर्न और 50 ट्रॉमा के मामले, रात भर दौड़ती रहीं 108 एम्बुलेंस

ये भी पढ़ें – बिहार सम्पर्क क्रांति में बम की खबर से हड़कंप: गोंडा में ट्रेन रोककर की गई तलाशी, मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम

इसी दौरान वह गिर गयी और उसके सिर मे गंभीर चोट आई जिससे मौके पर ही कलावती की मौत हो गयी। मृतक की पुत्रवधू पूजा ने लंभुआ थाने मे नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लंभुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है। लंभुआ अथानाध्यक्ष अखंड देव मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। विवाद मे चोट लगने से महिला की मौत हुई है।

 

मृतका के पति की पहले हुई मौत, चार बच्चे हुए अनाथ

मृतका कलावती के पति दयाराम की चार साल पहले ही मौत हो चुकी है। वह किसी तरह अपने बच्चों का पेट मेहनत मजदूरी कर पालती है। उसके चार बच्चे अरुण कुमार, मुकेश कुमार, दुर्गेश कुमार और एक बेटी रोशनी है। जिसमें दो बेटों का विवाह हो चुका है। एक बेटी व एक बेटा अविवाहित है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *