Sultanpur: MP Sanjay Singh will be presented in the special court of MP-MLA tomorrow, sent from Tihar Jail

Sanjay singh
– फोटो : Amar ujala

विस्तार


दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में निरुद्ध सांसद संजय सिंह बुधवार को सुल्तानपुर की विशेष कोर्ट लाए जाएंगे। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पुलिस बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोर्ट में पेश करेगी। जहां उनका बयान दर्ज किया जाएगा। एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में विचाराधीन घेरा डालो-डेरा डालो केस में सांसद का बयान दर्ज किया जाना है। 

23 अक्तूबर 2008 को तत्कालीन बसपा सरकार के खिलाफ शहर के तिकोनिया पार्क में सपा ने घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया था। आरोप है कि सपाइयों ने कलेक्ट्रेट के सामने सड़क जमकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा, मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, गौरीगंज के सपा विधायक राकेश सिंह, सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव समेत कई सपाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया था। 

एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने बयान दर्ज करने के लिए पिछले दिनों सांसद संजय सिंह को जेल से तलब किया था। वे इस समय दिल्ली में हुए शराब घोटाले में तिहाड़ सेंट्रल जेल दो में निरुद्ध हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता रुद्र प्रताप मदन सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस सांसद संजय सिंह को लाकर कोर्ट में पेश करेेगी। कोर्ट में उनका बयान दर्ज किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें