{“_id”:”6739f94f57c407ed500cd7a9″,”slug”:”sultanpur-retired-roadways-worker-shot-dead-died-on-the-spot-2024-11-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sultanpur: रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या, सिर में लगी गोली, मौके पर ही मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, गोसाईगंज (सुल्तानपुर)
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 17 Nov 2024 08:26 PM IST
सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड रोजवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की हत्या। – फोटो : amar ujala
विस्तार
सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रजनपुर गांव के पास रविवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गोली सिर में लगने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे भाग निकले।
मृतक की शिनाख्त सुरेंद्र पांडेय (60) निवासी पांडेय का पुरवा नरायनपुर थाना गोसाईगंज के रूप में हुई। वह घर से रविवार शाम बाजार गए थे। वहां से साइकिल से घर लौट रहे थे तभी रजनपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए।
हत्या की जानकारी ग्रामीणों ने गोसाईगंज थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात के बारे में लोगों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारों के बारे में पता लगाया जा रहा है।