{“_id”:”6736eab2fbd76425d90109c8″,”slug”:”sultanpur-two-died-in-an-accident-in-pratapganj-2024-11-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sultanpur: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, प्रतापगंज के पास हुई दुर्घटना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, भदैया (सुल्तानपुर)
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 15 Nov 2024 12:02 PM IST
अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के पूरे सुब्बा पांडेय निवासी मोहित (25) गांव के ही अपने मित्र सुनील कुमार (22) के साथ बृहस्पतिवार को रिश्तेदारी में निमंत्रण के लिए गया था।
प्रतीकात्मक तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के पूरे सुब्बा पांडेय निवासी मोहित (25) गांव के ही अपने मित्र सुनील कुमार (22) के साथ बृहस्पतिवार को रिश्तेदारी में निमंत्रण के लिए गया था।
निमंत्रण से रात करीब साढ़े आठ बजे लौटते समय कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के पास उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में मोहित व सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर मोहित को चिकित्सकों ने घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान सुनील ने भी दम तोड़ दिया। कोतवाती देहात प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दोनों की मौत की पुष्टि की है।