विस्तार
उत्तर प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में शुक्रवार से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं। हालांकि कुछ जिलों में बीएसए की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि शिक्षक बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। हाल ही में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 20 मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया।
अंबेडकरनगर में बीएसए ने आदेश जारी कर कहा कि परिवार सर्वेक्षण, यू-डायस, कायाकल्प के अंतर्गत जियो टैगिंग की जा रही है। यह काम समयबद्ध व महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में गर्मी की छुट्टियों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा लेकिन विभाग के काम पूरा होने तक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
ये भी पढ़ें – मोदी सरकार के नौ साल: एक माह में हर व्यक्ति तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएगी भाजपा, चुनाव के लिए बनाएगी माहौल
ये भी पढ़ें – भूमि पूजन समारोह : 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से हो रहा काम
इस पर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने नाराजगी जाहिर कर कहा कि प्रत्येक ग्रामसभा में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं तो परिवार सर्वेक्षण की फीडिंग शिक्षकों से ही क्यों कराई जा रही है?