इटावा। जनपद में बीते पांच दिनों से खिल रही चटख धूप ने गलन भरी ठंड से राहत दी है। मंगलवार को भी आसमान साफ रहने से अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राहत का यह समय ज्यादा दिन नहीं चलेगा। 17 जनवरी के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा और शीतलहर के साथ गलन भी बढ़ेगी।

वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र से गुजर रहा है जिसका जिले पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण नमी बढ़ेगी। इससे बुधवार यानी मकर संक्रांति (14 जनवरी) को बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह आने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ मैदानी इलाकों में ठंड की दूसरी पारी शुरू करेगा। 18 और 19 जनवरी को बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं नमी लेकर आएंगी। इससे कानपुर परिक्षेत्र समेत इटावा और आसपास के इलाकों में गलन भरी ठंड और शीतलहर का असर तेज हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *