सूर सरोवर पक्षी विहार की सीमा 799 हेक्टेयर करने के मामले में सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सिफारिशें दीं हैं। जिला प्रशासन ने इसका विरोध किया है।

कीठम झील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ताज ट्रेपेजियम जोन के लिए फेफड़ों का काम करने वाले सूर सरोवर पक्षी विहार की सीमा 403 हेक्टेयर से बढ़ाकर 799 हेक्टेयर करने पर सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में सिफारिशें दीं हैं। वहीं जिला प्रशासन ने इसका विरोध किया है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में हुई सुनवाई में पर्यावरण एवं वन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। तहसीलदार किरावली और एसडीएम की रिपोर्ट सूर सरोवर पक्षी विहार के सीमा विस्तार के खिलाफ है। दोनों ने सीमा विस्तार से विकास योजनाओं पर असर पड़ने की रिपोर्ट दी है।