{“_id”:”679b025a75aa23480b0b4efe”,”slug”:”surendra-pain-spilled-out-in-six-minute-video-made-before-committed-suicide-see-video-in-bareilly-2025-01-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Suicide Case Video: ‘लड़का होना बड़ा गुनाह, कोई आपकी नहीं सुनता’, जान देने से पहले वीडियो में युवक का दर्द”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
bareilly suicide – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक ने जान देने से पहले छह मिनट का वीडियो भी बनाया। वीडियो में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, भोजीपुरा थाना इलाके में तीन दिन पहले आत्महत्या करने वाले सुरेंद्र सिंह का छह मिनट का वीडियो सामने आया है। माना जा रहा है कि खुदकुशी से पहले उन्होंने यह वीडियो बनाकर रिश्तेदार को भेज दिया था। वीडियो में सुरेंद्र अपनी पत्नी, सास और पत्नी के मुंहबोले बहनोई पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहा है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह भोजीपुरा के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में सूअर पालन करते थे।
सुअर बाड़े के पास बने कमरे में 25 जनवरी की सुबह उसने फंदा लगाकर जान दे दी थी। अब सामने आए वीडियो में वह कहते दिख रहा है कि उसकी जिंदगी में सबसे खराब समय गुजर रहा है। वह अकेले रह गया है। साल 2020 में उसकी शादी हुई थी। तब लगा कि जिंदगी सही हो जाएगी।