संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 27 Oct 2025 02:34 AM IST

प्रदीप गौतम की फाइल फोटो।
{“_id”:”68fe8cd5318a3462c0082b76″,”slug”:”suspected-murder-in-love-affair-seven-in-custody-lucknow-news-c-13-lko1070-1441843-2025-10-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, सात हिरासत में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 27 Oct 2025 02:34 AM IST

प्रदीप गौतम की फाइल फोटो।
लखनऊ। बीकेटी आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर शनिवार रात प्रदीप गौतम (25) को दो गोली मारी गई थी। एक गोली दाहिने कान के पास और दूसरी उनकी पीठ पर लगी थी। उनकी पत्नी चांदनी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्र बताते हैं कि आशनाई के चलते हत्या का अंजाम दिया गया है। पुलिस सर्विलांस की मदद से छानबीन में लगी है।
बीकेटी के मामपुर बाना निवासी प्रदीप पुलिस लाइन में बायो प्लांट में काम करते थे। शनिवार शाम वह पुलिस लाइन से बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। उनके साथ ममेरा साला ललित भी था। उन्हें प्रदीप ने आईआईएम चौराहे पर उतार दिया था। पत्नी चांदनी ने पुलिस को बताया कि रास्ते में प्रदीप से उनकी फोन पर बात हुई थी। प्रदीप ने थोड़ी देर में घर पहुंचने की बात कही थी। रात को पुलिस से सूचना मिली कि आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनकी बाइक भी गायब थी। मौके से पुलिस को शराब के खाली पाउच और दो गिलास भी मिले थे।
एडीसीपी नॉर्थ अमोल मुरकुट ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है। सर्विलांस की मदद से काफी अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं। पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजन प्रदीप के शव को गांव ले गए और वहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया।