प्रतापगढ़। कोहड़ौर थाने में तैनात निलंबित दरोगा सुजीत कुमार यादव के खिलाफ महिला थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दरोगा के फरार होने के बाद अब उस पर इनाम घोषित करने की कवायद तेज हो गई है।

2023 बैच के उपनिरीक्षक गाजीपुर निवासी सुजीत कुमार यादव एक साल से अधिक समय से कोहड़ौर थाने में तैनात है। सोमवार शाम झांसी से आई युवती ने बताया कि सुजीत यादव का उससे कई साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों पढ़ाई के दौरान साथ रहे। दोनों की दोस्ती फेसबुक व इंस्टाग्राम से हुई थी। शादी का वादा कर आरोपी ने संबंध भी बनाए। उसे कोहड़ौर थाना क्षेत्र में भी किराए के मकान में रखा। अब वह शादी से इन्कार कर रहा है। जांच के बाद एसपी दीपक भूकर ने दरोगा सुजीत यादव को निलंबित कर दिया। कोहड़ौर से पुलिस लाइन में दरोगा ने आमद भी कराई, लेकिन दूसरे दिन गैरहाजिर हो गया।