Suspicious death of public service center operator in Fatehpur, dead body found lying near the crossing

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के पुरानी बंद क्रॉसिंग के बगल में झाड़ियों में युवक का बुधवार रात शव मिला है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बगैर लावारिस में फतेहपुर मोर्चरी भेज दिया है। गुरुवार सुबह परिजन और आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए।

पुलिस के सामने एकत्रित भीड़ ने लावारिस में शव ले जाने को लेकर जमकर हंगामा काटा। भीड़ के दबाव के चलते कल्यानपुर, बकेवर, चौडगरा की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके पर फील्ड यूनिट, सीओ बिंदकी सुशील कुमार दुबे, उप जिलाधिकारी अनिल यादव पहुंच गए हैं।

पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर एक नामजद, एक अज्ञात के नाम हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बनियन खेड़ा के मुकेश कुमार विश्वकर्मा के पुत्र दीपक विश्वकर्मा (20) का औंग थाने के सामने जन सेवा केंद्र है। रात 10 बजे दुकान बंद कर दीपक घर को साइकिल से निकला था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *