SUV ran on Charbag railway station in Lucknow.

चढ़ाई गई एययूवी व आरोपी हितेश और शिवांश।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंगलवार देर रात नशे में धुत दो युवकों ने एसयूवी दौड़ा दी। प्लेटफॉर्म पर दौड़ती एसयूवी देख यात्री जान बचाकर भागने लगे। आरपीएफ ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एसयूवी चला रहे युवक को जेल भेज दिया गया है।

Trending Videos

मंगलवार रात 12.30 बजे एक एसयूवी (यूपी 32 एफए 8989) चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गई। एसयूवी सरोजनीनगर निवासी हितेश तिवारी चला रहा था, जबकि साथ में बंथरा निवासी शिवांश चौधरी बैठा था। चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर पहुंचना आसान नहीं है। पर, लोडिंग-अनलोडिंग के लिए पार्सल घर के पास सड़क चौड़ी की गई है, वहां से एसयूवी लेकर युवक प्लेटफॉर्म एक तक पहुंचे। इसके बाद जीआरपी-आरपीएफ कार्यालय की ओर एसयूवी मोड़ी और चलाते रहे।

ये भी पढ़ें – बहराइच: पकड़ा गया एक और भेड़िया, नदी के किनारे वन विभाग ने किया कैद, अभी दो नरभक्षी भेड़िए मिलने बाकी

ये भी पढ़ें – सिस्टम को नचा रहे खूनी भेड़िये… स्पेशल टास्क फोर्स, ड्रोन-ट्रैप कमरे भी असहाय; ये है हमले बढ़ने की वजह

जीआरपी कार्यालय पहुंचने के बाद आरपीएफ ने एसयूवी रुकवाई और युवकों को दबोचा। दोनों को बुधवार सुबह रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से हितेश को जेल भेज दिया गया। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार का कहना है कि नशे में धुत दिख रहे दोनों युवक ढंग से बात भी नहीं कर पा रहे थे। लिहाजा दोनों के खून की जांच बलरामपुर अस्पताल से कराई गई है। फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही

चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक पर यात्रियों की हमेशा भीड़ रहती है। ऐसे में एसयूवी लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचना आरपीएफ व जीआरपी की लापरवाही को उजागर करता है। एसयूवी से युवकों ने प्लेटफॉर्मों पर करीब 500 मीटर की दूरी तय की। जिस हालात में युवक थे उससे यात्री उसकी चपेट में आ सकते थे। यह घटना स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है।

…जब रैंप पर चढ़ा दी थी मंत्री की कार

चारबाग में यह पहला वाकया नहीं है। इससे पहले एक मंत्री के चालक ने कार रेलवे कोर्ट के पास बने एस्केलेटर के रैंप तक चढ़ा दी थी। मंत्री पंजाब मेल से बरेली जाने के लिए चारबाग पहुंचे थे। आरपीएफ ने उस मामले में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद चालक पर कार्रवाई की गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *