सादाबाद की ग्राम पंचायत भुर्रका के गांव गढ़ी राधे स्थित कचरा प्रबंधन केंद्र (आरआरसी) पर पाथे जा रहे उपले और उसकी दुर्दशा के संबंध में 19 दिसंबर को प्रकाशित खबर पर प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन ने न केवल आरआरसी सेंटर का ताला खुलवाया, बल्कि उसके बाहर पाथे गए उपलों को हटवाकर सफाई भी कराई। उपले पाथने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी गई।

Trending Videos

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से बनाए गए एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र (आरआरसी सेंटर) कई ग्राम पंचायतों में शोपीस बनकर रह गए हैं। अधिकांश केंद्रों पर ताले लटके हुए हैं, जबकि कचरा प्रबंधन के बजाय उनके बाहर ही उपले पाथे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें… Swachh Bharat Mission: कचरा प्रबंधन केंद्रों को ही बना डाला कूड़ाघर, कहीं पाथे जा रहे उपले तो कहीं बंधी भैंस

कूड़े के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए बनाए गए इस केंद्र का उपयोग न होने से गांव में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी थी। नतीजतन, गांव में कूड़ा खुले में फेंका जा रहा है, जिससे गंदगी के साथ-साथ दुर्गंध और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा था। एडीओ पंचायत रामकिशन सिंह ने बताया कि गांव गढ़ी राधे के आरआरसी सेंटर पर सफाई कराई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *