पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने लखनऊ में पुलिस अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि नियुक्ति पत्र विभाग देता है, लेकिन सरकार केवल मार्केटिंग करने के लिए पूरे प्रदेश के पुलिस अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों से लखनऊ बुला रही है। सैंकड़ों करोड़ पानी की तरह बहाए जा रहे हैं।
Trending Videos
अपने सियासी वजूद को बचाने के लिए नौ छोटे-छोटे दलों को मिलाकर लोक मोर्चा बनाने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या जनहित रथ यात्रा निकाल रहे हैं। रविवार को हरदोई आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार गुंडाराज की पर्याय बन चुकी थी, लेकिन योगी की सरकार आज अखिलेश के गुंडाराज को मात दे रही है। इसलिए दोनों गुंडाराज और जंगल राज के प्रतीक हैं। अखिलेश यादव स्वयं दिग्भ्रमित हैं कभी पीडीए का मतलब पिछड़ा बताते हैं कभी पंडित, अगड़ा बताते हैं। कभी आधी आबादी बताते हैं कभी अल्पसंख्यक। ये कार्यकर्ताओं को क्या दिशा देंगे।
सरकार पर हमला करते हुए कि कहा कि प्रदेश जंगलराज बन गया है। स्कूल बंद हो गए हैं। एससी/एसटी और ओबीसी नौजवानों की हत्या हो रही है। देश का नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और अपने चाहते उद्योगपतियों को खुश किया जा रहा है। प्रदेश का पुलिस प्रशासन नव नियुक्त अभ्यर्थियों को ढोने में लगा है। सैंकड़ों करोड़ पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। यह अत्यंत निंदनीय है। कहा कि भाजपा और सपा एक है।
भाजपा कट्टर हिंदूवाद की बात करती है। अखिलेश यादव सॉफ्ट हिंदूवाद की बात करते हैं तो लड़ाई सॉफ्ट हिंदू और हार्ड हिंदू की नहीं है। लड़ाई है बेरोजगारी की, महंगाई पर रोक लगाने की, गरीबी खत्म करने की, निशुल्क शिक्षा की, स्वाभाविक रूप से आज उत्तर प्रदेश की जनता की कसौटी पर दोनों फेल हो चुके हैं।