(उरईजालौन ) जालौन जिला अधिकारी चांदनी सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी भीम उपाध्याय के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा विकास खण्ड डकोर ग्राम नगर पंचायत करमेर ग्राम रगौली में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत स्वावलंबन कैम्प का आयोजन किया गया महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं मु0 कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि की जानकारी दी गई एवं बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर 181 महिला हेल्पलाइन ,1090 वूमेन पावर लाइन ,112 पुलिस आपात सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन ,एवं 108 एंबुलेंस सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा के क्रम में विद्यालय की छात्राओं ने मेरी माटी- मेरा देश गीत गाया गया एवं छात्राओं द्वारा पंच प्रण की शपथ ली गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार, अध्यापक धीरेंद्र कुमार गुप्ता, भारत कुमार , अध्यापिका रश्मि गुप्ता एवं बालक/बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थिति रही।