Sweets distributed on BJP victory in Aligarh

समर्थकों से घिरे अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम
– फोटो : संवाद

विस्तार


भाजपा के तीसरी बार निर्वाचित सांसद सतीश गौतम 5 जून को दिन भर अपने विद्या नगर आवास पर रहे। इस दौरान समर्थकों की आवाजाही का क्रम लगा रहा। दिन भर बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। मिठाई भी बंटी।

संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के सवाल पर सांसद सतीश गौतम ने कहा कि अभी उन्हें सूचना नहीं आई है। जैसे ही सूचना आएगी वे दिल्ली रवाना होंगे। मगर, 5 जून को दिन भर समर्थकों, कार्यकर्ताओं की आवाजाही लगी रही और बधाइयों का क्रम जारी रहा। 

सहकार भारती

मोदी सरकार के नेतृत्व में कार्य होंगे खटाखट-खटाखट: अंशुल राठौर 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती के विभाग संयोजक अंशुल राठौर ने पीएम मोदी की प्रचंड जीत पर आर के पुरम, ईशा नगर, शान्तिपुरम, सासनी गेट के घरों में जाकर मिष्ठान वितरण किया। अंशुल राठौर ने बताया कि भाजपा के पक्ष में लोकसभा सीट अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, फर्रुखाबाद, एटा व कासगंज के घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया गया था। उन्होंने जीत के लिये सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान शालिनी सिंह, मनी प्रताप सिंह, जन्मेश सिंह सह नगर विद्यार्थी प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रमेश चन्द्र, नरेन्द्र पाल, सनिल, अखण्ड प्रताप, अजयवीर, अभिजीत सिंह, विशाल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *