बरेली में गंगा दशहरा पर चौबारी मेला अनूठे अंदाज में नजर आएगा। मेले पर न सिर्फ भगवा छटा बिखरी दिखाई देगी बल्कि मेले पर शताब्दी वर्ष का रंग भी चढ़ा दिखाई देगा। इस बार घाट नए स्वरूप में दिखेगा। मेले में पांच सौ दुकानें सज रही हैं। इस बार चौबारी मेला सौ वर्ष पूर्ण कर रहा है। लिहाजा इसे यादगार बनाने की तैयारी चल रही। पूरे मेले को भगवा झंडी और दुकानों की सजावट भी भगवा रंग के कपड़ों से की जा रही है। इसमें मेले के एक तरफ कार्निवाल का स्वरूप देने की भी कोशिश हो रही है।
प्रकाश व सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए हैं। मेला यूं तो शनिवार से ही शुरू हो जाएगा, मगर शनिवार होने की वजह से मेले का विधिवत उद्घाटन रविवार को शाम चार बजे होगा। हवन पूजन के बाद शाम को लगभग छह बजे गंगा घाट पर हिंदू महासभा के पंकज पाठक की ओर से महाआरती की जाएगी। इसके बाद दो हजार दीप घाट पर रोशन किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- चौबारी मेला: बरेली में तीन से पांच नवंबर तक रूट डायवर्जन, पांच सौ पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
मेले में छोटी-बड़ी लगभग पांच-छह सौ दुकानें पहुंच चुकीं हैं। खान पान के भी तमाम स्टॉल्स होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लखनऊ आदि के सांस्कृतिक दल भी पहुंच गए हैं। नखासा भी लगने लगा है। शनिवार से श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो जाएगा।