Syed Umar Yusuf misdeed girl on pretext of marriage and now he is pressuring her to convert her religion

woman demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी लखनऊ में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की घटना सामने आई है। शुक्रवार को पीड़िता ने आरोपी युवक, उसके माता-पिता के खिलाफ विभूतिखंड थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी युवक सैय्यद उमर यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos

विभूतिखंड की रहने वाली युवती के अनुसार दो साल पहले उनकी मुलाकात हुसैनगंज के लालकुंआ निवासी सैय्यद उमर यूसुफ से हुई थी। उसने पहले प्यार के जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। वादा किया कि शादी के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं बनाएगा।

आजिज आकर जान देने की कोशिश की

इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे। जुलाई में उमर ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू किया और विरोध पर मारपीट की। यही नहीं, चुपके से बनाए उनके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो के बल पर उनके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। आजिज आकर उन्होंने दो बार जान देने की कोशिश की।

धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा

युवती के अनुसार, हिम्मत जुटाकर उन्होंने अक्तूबर में विभूतिखंड पुलिस से शिकायत की। उमर के पिता सैय्यद यूसुफ और मां अनम ने उन पर दबाव बनाते हुए समझौता करा दिया था। बाद में फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *