दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए शहर का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लकी रहा है। टीम ने अभी तक यहां खेले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की, जिसमें एक जीत मेजबान भारत के खिलाफ शामिल है। हालांकि ये दोनों ही मुकाबले वनडे थे। ऐसे में मेहमान टीम लखनऊ में वनडे की तरह 17 दिसंबर को होने वाले टी-20 मुकाबले में भी जीत से आगाज करना चाहेगी। सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही अफ्रीकी टीम में शामिल कप्तान एडन मार्करम, क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर को इकाना स्टेडियम में खेलने का खासा अनुभव रहा है। तीनों ही आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के सदस्य रहे हैं। खासतौर पर मार्करम ने इकाना स्टेडियम में कई बड़ी पारियां खेली है। इसलिए अफ्रीकी कप्तान भारतीय टीम के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इसके अलावा डिकॉक और डेविड मिलर का का अनुभव भी अन्य खिलाड़ियों के काम आ सकता है और दोनों यहां बड़ी पारी भी खेल सकते हैं।
बुमराह भी आज जुड़ेंगे भारतीय टीम से
व्यक्तिगत कारणों के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह के लखनऊ में होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार अनुभवी पेसर के मंगलवार शाम को लखनऊ आने की उम्मीद है। ऐसे में उनका इकाना स्टेडियम में होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले में खेलना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें – लखनऊ पहुंची इंडिया टीम, फोन में व्यस्त दिखे खिलाड़ी; 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से है टी-20 मैच
ये भी पढ़ें – भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को इकाना में मुकाबला, बुधवार को लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
मुकाबले की सभी तैयारियां पूरी
इकाना स्टेडियम पर मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शाम स्टेडियम को सजाया जा चुका था। स्टेडियम प्रांगण के भीतर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें और उनके लंबे-चौड़े आकर्षक कटआउट यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। शाम को सुरक्षा कर्मियों का जत्था भी पहुंच गया। डॉग स्कवायड के साथ सुरक्षा कर्मियों ने स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा परखी। इस बीच स्टेडियम में भी वीआईपी मूवमेंट नजर आई।
मंगलवार को स्टेडियम में दोपहर एक बजे से दक्षिण अफ्रीका टीम अभ्यास
2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को स्टेडियम में दोपहर एक बजे से दक्षिण अफ्रीका टीम अभ्यास करेगी। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी शाम पांच बजे स्टेडियम पहुंचकर अपनी तैयारियों को परखेंगे।