अलीगढ़ जिले में पहली बार आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) पुरुष टी-20 विश्वकप ट्रॉफी 29 जनवरी को पहुंचेगी। इस ट्रॉफी का डिस्प्ले 30 जनवरी को आगरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में होगा। इसी स्कूल में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिंकू सिंह पढ़ चुके हैं। यह विशेष आयोजन उनके सम्मान में हो रहा है।
29 जनवरी की रात जिले में विश्वकप ट्रॉफी पहुंचेगी। 30 जनवरी की सुबह 10:30 बजे डिस्पले होगा। यह पहली बार होगा, जब कोई विश्वकप ट्रॉफी यहां आ रही है। जिले में ट्रॉफी का आना क्रिकेट प्रेमियों और खेल जगत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण माना जा रहा है। इस विशेष आयोजन में रिंकू सिंह के पिता खानचंद, माता बीना देवी, भाई सोनू सिंह और मैनेजर वसीम मिर्जा को आमंत्रित किया गया है। साथ ही जिले के 10 स्कूलों से 20-25 विद्यार्थियों को भी बुलाया गया है। स्कूल की प्रधानाचार्य आरती झा ने बताया कि विश्वकप ट्रॉफी को विद्यार्थियों में जबर्दस्त उत्साह है। अरंदिम चक्रवर्ती ने बताया कि ट्रॉफी का डिस्पले होने के बाद यह ट्रॉफी कानपुर के लिए रवाना होगी।
रिंकू ने बल्ले से स्कूल विश्वकप में दिखाया था कमाल
रिंकू सिंह ने बल्ले से स्कूल विश्वकप में कमाल दिखाया था। रिंकू सिंह के कोच मसूदुज्जफर अमीनी ने बताया कि डीपीएस में स्कूल विश्वकप था, जिसमें डीपीएस की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने स्कूल को फाइनल में पहुंचाया था। रिंकू सिंह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रिंकू को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में बाइक दी थी और तारीफ भी की थी।
