बरेली में अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर आई लव पाकिस्तान लिखने वाले इज्जतनगर के तबरेज आलम सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस ने देश की अखंडता को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। हरियाणा के बाद अब उसकी लोकेशन गढ़ मुक्तेश्वर में मिली है।
Trending Videos
नगरिया परीक्षित गांव निवासी तबरेज दूसरे समुदाय की लड़की को फुसलाकर साथ ले गया था। लड़की अपने घर से जेवर और नकदी भी ले गई थी। लड़की के पिता ने इज्जतनगर थाने में तबरेज के खिलाफ रिपोर्ट कराई थी। पुलिस तबरेज और लड़की की तलाश कर रही थी। इस बीच तबरेज की 2022 में अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई आई लव पाकिस्तान का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया।
इस पोस्ट पर हिंदू संगठनों में नाराजगी जताई और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मीडिया सेल से मिली शिकायत का संज्ञान लेकर इज्जतनगर पुलिस ने तबरेज आलम सिद्दीकी पुत्र जान मोहम्मद के खिलाफ देश की अखंडता और एकता को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब तबरेज पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।