Taj Half Marathon to be organised in Agra on February 8

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसेज द्वारा आठ फरवरी को आगरा ताज हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के तीसरे संस्करण के लिए पांच किलोमीटर की पहली प्रोमो रेस का आयोजन रविवार दयालबाग स्थित खेल गांव से पोइया घाट तक किया गया। पहली प्रोमो रेस में छह वर्षीय बालक रेयांश अग्रवाल से लेकर 76 वर्षीय बुजुर्ग सरोज प्रशांत सहित 500 धावकों ने दौड़ और फिटनेस के प्रति अपने जज्बे का प्रदर्शन किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *