क्रिसमस से शुरू हुईं स्कूलों की छुट्टियों के कारण विश्व धरोहर ताजमहल में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा। बृहस्पतिवार को 40 हजार से ज्यादा सैलानी ताज आए। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेई ने बताया कि 40,545 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया। इनमें 37,514 भारतीय पर्यटक, 2,700 विदेशी पर्यटक तथा 331 सार्क देशों से आए पर्यटक शामिल रहे।
सुबह से ही ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी प्रवेश द्वारों पर लंबी कतारें लग गईं। पर्यटक निर्धारित समय से पहले ही पहुंचने लगे, जिससे प्रवेश द्वारों पर भीड़ का दबाव बढ़ गया। भीड़ का असर पार्किंग व्यवस्थाओं पर भी पड़ा। ताज क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों में जगह कम पड़ गई।
मजबूरी में वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराया गया, जिससे वाहनों का निकलना कठिन हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था संभाली। ताजमहल के प्रवेश द्वारों पर सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया। बैगेज स्कैनर व मेटल डिटेक्टर के जरिए जांच के बाद ही पर्यटकों को भीतर जाने दिया गया।
वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेई ने बताया कि क्रिसमस पर पर्यटकों की संख्या अपेक्षा से अधिक रही। किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रवेश, निकास और सुरक्षा व्यवस्था को लगातार नियंत्रित किया गया।
