चांदनी रात में ताज के दीदार के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने नाइट व्यू स्कीम के तहत अक्तूबर महीने के टिकटों की बुकिंग के लिए विंडो खोल दी है। नाइट व्यू के पहले दिन के लिए निर्धारित 400 में से आधी से ज्यादा सीटें सोमवार को ही बुक हो गईं।
दरअसल, सात अक्तूबर को पूर्ण चांद (फुल मून) होगा। ऐसे में 5 से 9 अक्तूबर के बीच लोगों को रात में ताज देखने का मौका मिल सकेगा। सर्दियों में खराब मौसम, धुंध और कोहरे की वजह से चांद और ताज साथ दिखना मुश्किल रहता है। ऐसे में साफ मौसम के अनुमान के बीच अक्तूबर को साल का आखिरी ताज व्यू का मौका माना जा रहा है। यही वजह है कि अक्तूबर महीने की सीटों की बुकिंग में तेजी देखी जा रही है।
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
ताजमहल नाइट व्यू के टिकटों की बुकिंग के लिए ताजमहल डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग की जा सकती है। रात आठ से 12 बजे के बीच आठ स्लॉट में आधे-आधे घंटे के लिए 50-50 लोगों की बुकिंग होगी। एक व्यक्ति का टिकट 510 व बच्चे के लिए 500 रुपये है। जरूरी दस्तावेज देकर ऑनलाइन माध्यम से ही टिकट बुक करा सकते हैं।
पूरी हुईं तैयारियां
ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि ताजमहल नाइट व्यू के लिए कड़ी सुरक्षा में लोगों को परिसर के अंदर ले जाया जाता है। निश्चित स्थान से ही तय समय में रात में ताज का दीदार कराया जाता है। अक्तूबर के नाइट व्यू के लिए तैयारियां कर ली गई हैं।