
{“_id”:”69142ed766b488513c0eaa69″,”slug”:”video-taj-mahal-on-high-alert-after-red-fort-blast-security-tightened-across-agra-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: दिल्ली धमाके के बाद अलर्ट… मेहताब बाग से बढ़ाई गई ताज की सुरक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद से जिले में हाई अलर्ट है। ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासताैर पर ताज के पीछे यमुना और मेहताब बाग की तरफ से विशेष नजर रखी जा रही है। शहर को तीन सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई। मंगलवार को रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुबह-शाम चेकिंग की गई। होटलों को भी खंगालने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की गई। मंटोला सहित मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बैठक कर सीओ एलआईयू को भी दिशा-निर्देश दिए।