
चांदनी रात में ताजमहल की चमकी का दीदार करने के लिए मेहताब बाग स्थित ताजमहल पॉइंट पर पहुंचे पर्यटक हताश और उदास दिखाई दिए। उनका कहना था कि हमने सुना था की चांदनी रात में ताजमहल दूध की तरह सफेद चमकता है। आज इस चमकी को देखने के लिए आए थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते चांद बादलों में छिप गया है। ऐसे में थोड़ी बहुत रोशनी ताजमहल पर पड़ रही है, लेकिन जो चमकी देखनी थी उसका दीदार नहीं हो पा रहा है।