Taj Mahal seen on a moonlit night in Agra

चांदनी रात में ताजमहल की चमकी का दीदार करने के लिए मेहताब बाग स्थित ताजमहल पॉइंट पर पहुंचे पर्यटक हताश और उदास दिखाई दिए। उनका कहना था कि हमने सुना था की चांदनी रात में ताजमहल दूध की तरह सफेद चमकता है। आज इस चमकी को देखने के लिए आए थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते चांद बादलों में छिप गया है। ऐसे में थोड़ी बहुत रोशनी ताजमहल पर पड़ रही है, लेकिन जो चमकी देखनी थी उसका दीदार नहीं हो पा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *