पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍🏻 ✍🏻 ,,,,,,(उरईजालौन) उरई: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बरामदे व LIU कार्यालय के कमरों की आन्तरिक दीवार में टाइलीकरण का कार्य रु० 5.22 लाख, पुलिस अधीक्षक कार्यालय उरई के नवनिर्मित कार्यालय की बाहरी दीवारों पर टाइलीकरण का कार्य रु० 2.52 लाख, पुलिस अधीक्षक कार्यालय उरई के रिट सेल, शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय के बाहर इण्टरलॉकिंग रोड निर्माण कार्य रु० 2.58 लाख, पुलिस अधीक्षक कार्यालय उरई के नव निर्मित कार्यालय के चारों तरफ इंटरलॉकिंग रोड निर्माण का कार्य रु० 8.08 लाख व रिजर्व पुलिस लाइन उरई में टीन शैड को कवर्ड कराये जाने का कार्य रु० 9.06 लाख कराये जाने हेतु अलग-अलग निविदा/टेण्डर आमंत्रित की जाती है। निर्माण हेतु निविदा/टेण्डर दिनांक 20.02.2025 समय 14.00 बजे तक रिजर्व पुलिस लाइन उरई में प्रतिष्ठित फर्मों से आमन्त्रित की जाती है। टेण्डर फार्म दिनांक 14.02.2025 से 20.02.2025 समय 14.00 बजे तक वितरण किये जायेंगे । निविदा/टेण्डर का विस्तृत विवरण किसी भी कार्य दिवस में प्रोक्योरमेंट सेल, पुलिस कार्यालय, उरई में देखा जा सकता है। उपरोक्त निर्माण कार्य का आगणन टेण्डर फार्म के साथ उपलब्ध कराया जायेगा।