{“_id”:”67963f2fc223260c6d0691d5″,”slug”:”tanker-full-of-mustard-oil-overturned-in-ditch-after-being-hit-by-vehicle-on-expressway-and-burned-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Unnao: एक्सप्रेसवे पर वाहन की टक्कर से खंती में पलटा सरसों का तेल भरा टैंकर, जला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टैंकर में लगी आग – फोटो : अमर उजाला
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आगरा की ओर से आ रहे सरसों के तेल से भरे टैंकर में ओवरटेक कर रहे वाहन ने टक्कर मार दी, इससे टैंकर पलट गया और आग लग गई। पुलिस ने चालक और क्लीनर की जान बचाई। घटना के बाद टैंकर खंती में जाने से उसमें आग लग गई इससे 40 लाख कीमत का तेल जल गया।
Trending Videos
राजस्थान प्रांत के जिला अलवर की बीडीआई कारखाने से 26 टन सरसों का तेल लेकर टैंकर 26 जनवरी की भोर बिहार के पटना जा रहा था। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे कोतवाली क्षेत्र के मटरिया गांव के पास ओवरटेक कर रहे वाहन की टक्कर से टैंकर अनियंत्रित होकर पांच फीट गहरी खंती में चला गया। यूपीडा और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच चालक अलवर के तिजारा निवासी मनोहरलाल और क्लीनर रामगढ़ के काशीराम को सुरक्षित बाहर निकाला। खंती में जाने से टैंकर में आग लग गई। आग से 40 लाख कीमत का तेल जल गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मटरिया गांव निवासी रामनरेश यादव का छप्पर भी उसी की चपेट में आ गया। सीओ संतोष सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। टैंकर के चालक और क्लीनर सुरक्षित हैं। आग से करीब 40 लाख कीमत का तेल जला है।