loader


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तांत्रिक के घर के सामने बने मंदिर पर शव को रखकर हंगामा किया। 

महिला की मौत के बाद तांत्रिक सोखा कंधरापुर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन लोग सोखा और उसके साथियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। 




Trending Videos

Tantrik beats woman in name of exorcism strangled woman death due to drinking dirty water In Azamgarh

मौके पर पुलिस और अन्य लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सुबह किसी तरह पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा निवासिनी अनुराधा (35) पत्नी रंजीत यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भाई ने सुधीर यादव ने बताया कि अनुराधा एक महीने से अपने मायके कंधरापुर थाना इलाके के पहलवानपुर गांव में पिता बलिराम यादव के घर रह रही थी।


Tantrik beats woman in name of exorcism strangled woman death due to drinking dirty water In Azamgarh

विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कथित तांत्रिक चंदू ने 22 हजार में दी गारंटी

2014 में उसकी शादी हुई थी। इन 11 वर्षों में जब उसे कोई संतान नहीं हुई तो परिजनों ने तंत्र मंत्र का सहारा लेने की सोची। तब अनुराधा के मायके के ही एक कथित तांत्रिक चंदू ने 22 हजार रुपये लेकर महिला को संतान होने की गारंटी दी थी। 

 


Tantrik beats woman in name of exorcism strangled woman death due to drinking dirty water In Azamgarh

अनुराधा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पिटाई के बाद नाबदान का गंदा पानी भी पिलाया

रविवार की रात उसने झाड़फूंक के नाम पर महिला को न सिर्फ पीटा बल्कि गला दबाया और नाबदान का गंदा पानी भी पिला दिया। महिला की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। 

 


Tantrik beats woman in name of exorcism strangled woman death due to drinking dirty water In Azamgarh

विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इसके बाद तांत्रिक उसे ऑटो से लेकर घर पहुंचा और परिजनों से कहा कि अभी यह बेहोश है थोड़ी देर में होश आ जाएगा, तब घर ले जाना। इसके बाद वह ऑटो से कंधरापुर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *