Tantrik murder after not finding any hidden treasure and his body thrown in havan kund In Mahoba

जानकारी देते सीओ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं। कोतवाली इलाके के बरातपहाड़ी गांव में गड़े धन की खोदाई के लिए गए तांत्रिक की हत्या कर शव हवन कुंड में फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की।

मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थाना पनवाड़ी के बैंदो गांव निवासी हरचरन (65) तंत्र विद्या का काम करता था। 15 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के बरातपहाड़ी गांव के दो लोग उसे अपने गांव ले गए थे।

बताया जा रहा है कि गांव के बाहर स्थित प्राचीन मंदिर के पास गड़े धन के लालच में खोदाई के लिए तांत्रिक को बुलाया गया था। मौके से धन न निकलने पर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और शव मंदिर के सामने बने हवन कुंड में फेंक दिया।

मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। रविवार की देर शाम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हवनकुंड से बाहर निकलवाया। मृतक के भतीजे अर्जुन की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *