
तांत्रिक गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन में एक तांत्रिक ने दो बहनों के डर का ऐसा फायदा उठाया, कि पुलिस भी हैरान है। दोनों बहनें बुरी आत्मा के साये को लेकर बहम में थीं। किसी के कहने पर वे तांत्रिक के पास आईं थीं। तांत्रिक ने भी भरोसा दिलाया, कि उन पर बुरी आत्मा का साया है। वो इन आत्माओं से उन दोनों को मुक्त दिलाएगा।
Trending Videos