{“_id”:”68adf048379493407d0638d7″,”slug”:”teacher-beats-students-for-writing-jai-shri-ram-on-their-notebooks-arrested-2025-08-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘काॅपी पर लिखा जय श्रीराम…’, स्कूल के शिक्षक का खाैल गया खून, बच्चों की पिटाई; पुलिस ने किया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके बाद अभिभावक भी थाने पहुंच गए। एक छात्र के पिता कमल सिंह ने शिक्षक शाकिर हुसैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
काॅपी पर लिखा जय श्रीराम। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
कॉपी पर जय श्रीराम लिखने पर शिक्षक ने कुछ छात्रों की पिटाई कर दी। मंगलवार को अभिभावक और भारतीय हिंदू परिषद गोरक्षा दल के पदाधिकारी शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने वाद-विवाद शुरू कर दिया। इस पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस पहुंची और शिक्षक को हिरासत में ले लिया। अभिभावक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Trending Videos
कोतवाली देहात के गांव सूरजपुर निवासी पंकज ने पुलिस को बताया कि उनका भाई सेंथरा के पास स्थित एसीसी कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। 13 अगस्त को शिक्षक शाकिर हुसैन ने नोटबुक में एक जगह जय श्रीराम लिखा देखा तो पहले तो उनके भाई को डांटा और आगे से ऐसा न लिखने की हिदायत देते हुए लाल कलम से घेरा बना दिया। छात्र ने घर माता-पिता को जानकारी दी।