आगरा के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 7वीं के छात्र के साथ शिक्षक ने बेरहमी मारपीट की। छात्र ने घर पहुंच कर परिजनों को स्कूल में हुई मारपीट की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे।
छात्र के परिजनों का कहना है कि कमला नगर के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चा बाथरूम करने के लिए जा रहा था, इस बात पर शिक्षक ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, उसके बाल नोंचे, कई घूंसे भी मारे। इससे बच्चे की तबीयत खराब हो गई। देर रात को उसे उल्टियां भी हुई। इसके बाद अगले दिन स्कूल में जाकर इस पूरे मामले की शिकायत की है। छात्र के पिता अमित गुप्ता का कहना है कि इस मामले में पुलिस को भी शिकायत कर रहे हैं।