संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद

Updated Sat, 27 Jan 2024 10:22 AM IST

Teacher molests student who went to learn computer

छात्रा सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में कंप्यूटर कोचिंग गई छात्रा के साथ शिक्षक ने अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की। विरोध करने पहुंचे छात्रा के भाई को भी आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया। पीड़िता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा मैनपुरी रोड स्थित ओम नगर कॉलोनी में गगन गंगा कंप्यूटर सेंटर से कंप्यूटर कोर्स कर रही है। वह ग्रेजुएशन करने के बाद कंप्यूटर सीख रही है। छात्रा का आरोप है कि वह 23 जनवरी को सुबह 9 बजे कंप्यूटर सीखने के लिए गई थी। वहां पहले से ही मौजूद जितेंद्र निवासी वासुदेवमई थाना शिकोहाबाद ने उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। वह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची। 

जानकारी परिजन को दी तो उनके होश उड़ गए। छात्रा के भाई ने कंप्यूटर सेंटर पर जाकर आरोपी शिक्षक से विरोध किया तो आरोपी ने उसे गाली-गलौज करते हुए भगा दिया। साथ ही शिकायत करने पर देख लेने की धमकी भी दी। पीड़िता आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *