संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 03 Oct 2024 12:20 AM IST

Teachers and employees took out candle march for old pension and allowances

शहर में कैंडिल मार्च निकालते शिक्षक और कर्मचारी। संवाद

Trending Videos



मैनपुरी। पुरानी पेंशन और अन्य मांगों को लेकर जिले शिक्षक और कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शहर में कैंडल मार्च निकाला। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति मैनपुरी के तत्वावधान में निकाला गया कैंडल मार्च स्काउट एवं गाइड परिसर से प्रारंभ होकर नगर पालिका परिषद में स्थित बापू की प्रतिमा पर समाप्त हुआ जहां एक सभा का आयोजन भी किया गया। शिक्षक और कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन से कम कुछ भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Trending Videos

जिला महासचिव/संयोजक सुजीत चौहान ने कहा की शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सबसे प्रमुख मांगों में से एक उनकी पुरानी पेंशन बहाल करना अभी भी लंबित है जबकि सरकार विभिन्न प्रकार की गुणा गणित वाली पेंशन योजनाओं को शिक्षक कर्मचारियों के ऊपर थोपना चाहती है। लेकिन कर्मचारियों और शिक्षकों को पेंशन तो पुरानी ही लेनी है इस मामले में सरकार का कोई भी बहाना चलने नहीं दिया जाएगा।

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कप्तान सिंह ने कहा कि कोरोना कल में शिक्षक कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जनसेवा के विभिन्न कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दिया जिसका प्रतिफल सरकार ने उनके कुछ भक्तों को समाप्त कर तथा डी ए एरियर को अब तक भुगतान न करके दिया। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति सरकार से मांग करती है कि उनके समाप्त किए गए भक्तों को अति शीघ्र लागू किया जाए तथा शीघ्र ही उनके कोरोना कल के लंबित डी ए एरियर का भुगतान कराया जाए। इस अवसर पर अलकेश मिश्रा, रवि चौहान, ज्योत्सना राजपूत , राजेंद्र तनेजा, सुनील कुमार, आराध्य पांडे, उमेश यादव,अमित दुबे आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *