न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Updated Sun, 27 Aug 2023 01:00 AM IST

आसिया फारूकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 के लिए फतेहपुर जनपद से आसिया फारूकी का चयन हुआ है। इनको शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा। नगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल अस्ती में शिक्षिका असिया फारूकी को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुका है।
अस्ती स्कूल में जाकर वहां की सूरत बदल दी। स्कूल में जहां बच्चे नाम नहीं लिखाते थे, आज कान्वेंट स्कूल के छात्र यहां नाम लिखाकर पढ़ रहे हैं। इस स्कूल में शैक्षणिक माहौल व सारे भौतिक संसाधन मौजूद हैं। शिक्षिका ने अपने प्रयास से यहां पर बहुत सारे संसाधन उपलब्ध भी कराए हैं। आसिया की पहली नियुक्ति 2008 में हुई थी।
ये रहे कुछ सराहनीय कार्य…
- स्वयं के खर्च से लोहे की ग्रिल लगवाई।
- विद्यालय में इंटरलॉकिंग हुई।
- पंखे और एलईडी की व्यवस्था की ।
- स्वयं के खर्चे से फर्नीचर की व्यवस्था की।
- पौधे लगाकर विद्यालय के वातावरण को बेहतर बनाया।