संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 18 Jul 2024 03:50 AM IST

Teachers' delegation met DM, SP

​शिक्षकों के प्प्रतिनिधमंडल ने कलेक्ट्रेट ​स्थित अपने कक्ष में मुलाकात करते डीएम साथ में एसपी व

श्रावस्ती। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मंगलवार देर शाम शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए अजय गुप्ता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर अधिकारियों ने तत्काल समस्याएं दूर कराने का आश्वासन दिया।

Trending Videos

बीएसए के साथ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा अंतरजनपदीय व जिले में एक से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण किया जाए। क्योंकि कई शिक्षक दंपती जिले में रहने के बाद भी दूर-दूर विद्यालयों में तैनात हैं। वहीं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री मुनव्वर मिर्जा ने बताया कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व टैबलेट दी जा रही है। लेकिन उसकी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में जब तक हमारी समस्याओं का समाधान न हो, तब तक हम पर डिजिटलाइजेशन का दबाव न बनाया जाए। इस पर डीएम व एसपी ने शिक्षकों की समस्याएं दूर कराने का आश्वासन देते हुए प्रत्येक माह शिक्षक नेताओं के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में गुरु नारायण पाठक, संतोष सोनी, जीतेंद्र द्विवेदी, संदीप मिश्रा, ज्ञान प्रकाश व सत्य प्रकाश वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *