वनडे विश्व कप में भारत की जीत का जश्न हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है। ऐसे में खास उत्साह दिखा आगरा के राधावल्लभ इंटर कॉलेज में, जहां दीप्ति  शर्मा ने पढ़ाई की थी। 


Teachers of Deepti Sharma celebrate her success

दीप्ति शर्मा की बचपन की तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


महिला वनडे विश्व कप में भारत की जीत से सभी गदगद हैं। दीप्ति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राधावल्लभ इंटर कॉलेज, शाहगंज से प्राप्त की थी। वहां भी खुशी का माहौल है। दीप्ति के शिक्षकों का कहना है कि दीप्ति बचपन से ही खेल के प्रति बेहद समर्पित रही हैं, लेकिन उन्होंने पढ़ाई को भी कभी पीछे नहीं छोड़ा।

शिक्षकों की प्रतिक्रियाएं


हमेशा से रहीं अनुशासित

शिक्षक लालाराम ने बताया कि दीप्ति को कक्षा 6 से 8 तक सामाजिक विज्ञान पढ़ाया है। वे हमेशा अनुशासित और मेहनती छात्रा रही हैं। आज उनकी सफलता पूरे विद्यालय और शहर के लिए प्रेरणा है।

ये भी पढ़ें –  Deepti Sharma: संत प्रेमानंद महाराज से दीप्ति ने पूछा था ये सवाल, जवाब में मिला था जीत का ये मंत्र

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *