Teachers performed their teaching duties with black bands tied on their arms.

काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते शिक्षक। 
– फोटो : अमर उजाला

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने के विरोध में लामबंद हुए शिक्षकों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी काली पट्टी बांधकर अध्यापन कार्य किया।

बेसिक शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए थे। पहले 15 जुलाई से शिक्षकों को अपनी हाजिरी प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करानी थी। लेकिन, बाद में विभाग ने यह व्यवस्था आठ जुलाई से लागू करने के निर्देश जारी कर दिए थे। शिक्षकों ने इस व्यवस्था को नकार दिया था। ज्यादातर शिक्षक संगठन इसके विरोध में लामबंद हो गए थे। सोमवार को शिक्षकों ने प्रदर्शन भी किया था। साथ ही काली पट्टी बांधकर स्कूलों में अध्यापन कार्य किया। दूसरे दिन भी शिक्षकों का विरोध जारी रहा। जिले के 1452 विद्यालयों में कार्यरत 6892 शिक्षकों में से किसी ने भी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाइयों की बैठक में भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था का विरोध किया गया। इस मौके पर अजय यादव, प्रसून तिवारी, अरुण साहू, डा. कादिर खान, दीपचंद्र, रितुल त्रिपाठी, मनोज शाक्य, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने अध्यक्ष रसकेंद्र गौतम की अगुवाई में शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी को ज्ञापन सौंपा। बेसिक शिक्षा विभाग पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था समाप्त कराने की मांग की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *