संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 17 Apr 2025 01:12 AM IST

गंजडुंवारा में बेसिक क्रिकेट टीचर एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच खेलते खिलाड़ी ।

Trending Videos
{“_id”:”68000822a7106a65f505216b”,”slug”:”teachers-t-20-cricket-champion-league-fours-and-sixes-rained-on-the-first-day-kasganj-news-c-175-1-kas1002-130633-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: टीचर्स टी-20 क्रिकेट चैंपियन लीग, पहले दिन बरसे चौके-छक्के”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 17 Apr 2025 01:12 AM IST
गंजडुंवारा में बेसिक क्रिकेट टीचर एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच खेलते खिलाड़ी ।
कासगंज। टीचर्स टी-20 क्रिकेट चैंपियन लीग का शुभारंभ कस्बा गंजडुंडवारा के पीजी कॉलेज के मैदान पर हुआ। टेनिस बॉल से खेले गए पहले मैच में गंजडुंडवारा सुपर टाइटंस ने सिढ़पुरा टाइगर्स को 107 रन से हराया। मैच में खूब चौके-छक्कों की बरसात हुई। 47 गेंदों पर शानदार 123 रन बनाने वाले हितेश कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में सुपर टाइटंस के कप्तान सिद्धार्थ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हितेश कुमार की शतकीय पारी 47 गेंदों पर 123 रन (14 छक्के, 6 चौके) और दीपक शर्मा की 92 रन (9 चौके, 8 छक्के) की उम्दा पारी की मदद से उनकी टीम ने 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 236 रन बनाए। सिढ़पुरा के संजीव यादव और मान सिंह माथुर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सिढ़पुरा टाइगर्स 129 रन ही बना सकी। सुहेल अहमद ने 45 रन, सुरजीत यादव 21, रन, कप्तान मान सिंह ने 14 रन, संजीव यादव 10 रन का योगदान दिया। टाइटंस के राकेश शाक्य ने 2 ओवर में 9 रन देकर 5 और सोनू निगम ने 2 विकेटलिए। खेल प्रशिक्षक हरिओम परमार ने हितेश कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार दिया। इससे पहले मैच का शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अलीम रजा ने फीता काटकर किया।