{“_id”:”679a7d2e90d272c656068ac6″,”slug”:”team-arrived-for-investigation-after-resignation-of-councillor-mathura-news-c-160-1-sagr1034-103989-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: सभासद ने दिया इस्तीफा, तब जागा प्रशासन…पुश्तैनी जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा रुकवाया, तलब किए दस्तावेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
कोसीकलां में एक सभासद द्वारा पिता की पुश्तैनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ मदद मांगने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाने के पांच दिन बाद तहसील प्रशासन जागा। बुधवार को एसडीएम एवं तहसीलदार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया और सभी के दस्तावेज तलब किए हैं।
Trending Videos
नगर पालिका परिषद के वार्ड 23 से टिंकुर अग्रवाल भाजपा के निर्विरोध सभासद हैं। टिंकुर ने बताया कि देहली गेट स्थित ईदगाह के समीप उनकी पुश्तैनी जमीन है। जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी शिकायत पिता बालकिशन अग्रवाल ने एसडीएम से की। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने जमीन विवाद की जांच करने के आदेश पुलिस को दिए हैं।
आरोप था कि जब उनके पिता शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें फटकार मिली। अपनी ही पार्टी की सरकार के बावजूद अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध सभासद ने इस्तीफा जिलाध्यक्ष को भेज दिया। एसडीएम श्वेता सिंह बुधवार को तहसीलदार रजनीश कुमार वाजपेई व टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने सभी पक्षों के दस्तावेज तलब किए।
तहसीलदार रजनीश कुमार वाजपेई ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। मामले में न्यायालय में वाद चल रहा है। कुछ बैनामा में भी त्रुटि है, जो कि रकबे से ज्यादा के हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है। उधर सभासद टिंकुर अग्रवाल ने कहा कि वे भूमाफिया के आगे झुकेंगे नहीं, न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।