Teams are traveling to stop the recruitment of patients through middlemen


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना में झांसी एक वर्ष से आठवें अथवा नौंवे स्थान पर है। मेडिकल कॉलेज में छह माह में 1700 मरीजों का आयुष्मान कार्ड से इलाज हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें निजी अस्पतालों का भ्रमण कर दलालों की सक्रियता कम करने के लिए प्रयासरत हैं।

ये बातें सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने रविवार को प्रकाशित खबर ‘सरकारी छोड़ निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं मरीज’ पर प्रशासन को अपना पक्ष रखते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क इलाज मिलता है। सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा है। उन्होंने बताया इस वर्ष में सरकारी अस्पतालों में करीब 6000 मरीजों का इलाज हुआ है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले साल मेडिकल कॉलेज में 2000 मरीजों का इलाज हुआ था। इस साल के अंत तक मेडिकल कॉलेज में ही करीब 3000 मरीजों का उपचार होने का अनुमान है। महिला अस्पताल एवं जिला पुरुष अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक मात्रा में मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड से किया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *