आगरा। सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में स्व. संजीव तोमर मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के बालिका वर्ग के फाइनल में सेंट कॉनरेड्स और गायत्री पब्लिक स्कूल की टीमें पहुंच गई हैं। रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मेंहोली पब्लिक स्कूल सिकंदरा को गायत्री पब्लिक स्कूल 9-6 से हराकर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेंट कॉनरेड्स स्कूल ने शिवालिक कैंब्रिज को 19-9 से हराया।
सेमीफाइनल के बालक वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा का मुकाबला गायत्री पब्लिक स्कूल से हुआ। इसमें गायत्री पब्लिक स्कूल ने 38-33 से जीत दर्ज की । जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल का मुकाबला सेंट कॉनरेड्स से हुआ, जिसमें सेंट कॉनरेड्स स्कूल ने यह मुकाबला 49-39 से जीता। बालक एवं बालिका वर्ग फाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे। रेफरी की भूमिका दीपक कुमार कुशवाहा, हैप्पी शर्मा, उमेश साहू, अभिषेक ने निभाई। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन संजय तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर, श्रेयांक तोमर, ज्ञानेंद्र कुमार, आशीष वर्मा, मनीष वर्मा, सचिन जोशी आदि मौजूद रहे।
