Teen accused transgenders of changing gender said operation done by giving injection to make him unconscious

किन्नर (सांकेतिक)
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इटावा जिले में मैनपुरी के रहने वाले एक किशोर ने शहर के तीन लोगों पर लिंग परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गई है। मैनपुरी के थाना करहल के रहने वाले एक 17 वर्षीय किशोर ने बताया कि घर की जिम्मेदारी के कारण वह देवी जागरण व अन्य कार्यक्रमों में डांस करता था। करीब छह माह पहले शहर के एक युवक से मिला।

Trending Videos

उसने दो किन्नरों को अपना गुरु बताया और उनसे मिलवाया। आरोप है कि तीनों ने रक्षाबंधन त्योहार के आसपास शहर के नौरंगाबाद चौकी के पीछे पथवरिया मोहल्ले में लाकर उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया और बेवर ले जाकर लिंग परिवर्तन करा दिया। जब होश आया तो लिंग परिवर्तन हो चुका था। लिंग परिवर्तन सही से न होने पर किशोर की हालत बिगड़ी तो तीन दिन पहले किसी तरह अपने घर जा पहुंचा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *