संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 14 Sep 2025 10:51 PM IST

Teenage girl dies after drowning at Mankapur Ganga Ghat



loader

Trending Videos

कासगंज। मनकापुर गंगा घाट पर डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।सोरों थाना क्षेत्र के गांव बारकुला निवासी पायल (13) पुत्री सुभाष अपनी ननिहाल सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला बदन में रह रही थी। पायल को उसके मामा मनसुख और मामी मिथिलेश ने गोद लिया था। रविवार सुबह गांव नगला बदन से पायल मामी मिथिलेश व अन्य महिलाओं के साथ मनकापुर गंगा घाट पर स्नान करने आईं थी। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। मिथिलेश समेत अन्य महिलाओं ने शोर मचाया। गोताखोरों ने तलाश शुरू की गई। गंगा नदी से शव खोजकर बाहर निकाला। पायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सोरों कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *