Teenager dies after being crushed by bus

मृतक पिंटू
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


सिकंदराराऊ हादसों का पर्याय बनता जा रहा है। फुलरई-मुगलगढ़ी में 2 जुलाई को सत्संग भगदड़ हादसे के बाद 11 जुलाई को बस-कैंटर दुर्घटना हुई। उसके बाद अलीगढ़ रोड स्थित पंत चौराहे पर एक निजी बस ने किशोर को कुचल दिया। घायल किशोर की आगरा इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दर्दंनाक मौत हो गई। 

बस, जिसने किशोर को कुचला

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेसर कोतवाली के गांव कुसैट से एक बरात कासगंज रोड स्थित गांव नगला जलाल जा रही थी। रात्रि लगभग 8:00 बजे बरात में आया 16 वर्षीय पिंटू पुत्र सुरेंद्र सिंह बस से उतरकर कुछ सामान लेने जा रहा था। कासगंज की तरफ से आ रही एक निजी बस ने उसको कुचल दिया। 

गंभीर रूप से घायल पिंटू को इलाज के लिए आगरा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस को  छोड़कर भाग गया । पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पिंटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से परिवार में मातम छा गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *