हाईस्कूल का छात्र अपनी बुआ की कार लेकर दोस्तों के पास गया। वाप लौटते समय कार पलट गई। जिससे वह कार में फंस गया। उसे निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, वहां उसको मृत घोषित कर दिया।

{“_id”:”673e0d68912400164a07dd95″,”slug”:”teenager-dies-after-car-overturns-in-talanagari-2024-11-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: हाईस्कूल का छात्र बुआ की कार लेकर गया, लौटते समय कार पलटने से हुई मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक छात्र कुनाल ठाकुर
– फोटो : फाइल फोटो
अलीगढ़ में हरदुआगंज के तालानगरी क्षेत्र में कार पलटने से कार सवार किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उसकी मौत से परिवार वालों का रोकर बुरा हाल था।
कुनाल ठाकुर (14) पुत्र मुकेश कुमार हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कलाई के निवासी थे। विजडम स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ रहे थे। दिल्ली से उनकी बुआ कार से आई थीं। 20 नवंबर की सुबह कार की चाबी लेकर वह अपने दोस्तों के पास अलीगढ़ गए थे। वहां से लौटते समय करीब साढ़े आठ बजे रामघाट कल्याण मार्ग पर डीपीएस स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
कार में मौजूद दो साथी तो बाहर निकल आए, लेकिन कुनाल ठाकुर कार में फंसे रह गए। गंभीर रूप से घायल कुनाल को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह दो भाइयों में छोटे थे। पिता मुकेश दिल्ली में एक कुरियर कंपनी में काम करते हैं।