Teenager dies after pole falls on head

मृतक किशोरी विमलेश
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


सिकंदराराऊ  कोतवाली के गांव कुटैरा पोरा में 11 मई की दोपहर दो बजे लोडर वाहन की टक्कर से टूटकर गिरे सीमेंटेड विद्युत खंभे की चपेट में आकर एक किशोरी की मौत हो गई। लोडर की टक्कर से पांच खंभे टूटकर गिर गए, जिससे बिजली विभाग को भी 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। अवर अभियंता ने इस संबंध में कोतवाली सिकंदराराऊ में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अवर अभियंता अमित कुमार ने कोतवाली सिकंदराराऊ में तहरीर देकर कहा है कि कुटैरा निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र रामभजन अपने लोडर वाहन को लेकर कहीं जा रहे थे। तभी उनका वाहन खंभों से टकरा गया। इस कारण पांच खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना से विद्युत विभाग को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा है कि खंभा टूटते समय विमलेश (15) पुत्री दलवीर सिंह टूटे हुए खंभे की चपेट में आ गई।

ग्रामीण

पिता दलवीर सिंह का कहना है कि विमलेश खेत पर काम करके दोपहर दो बजे घर आ रही थी। जैसे ही वह गांव में दल सिंह के मकान के पास पहुंची। तभी सीमेंटेड खंभा उसके टूटकर उसके ऊपर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। किशोरी की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। चौकी प्रभारी बृजेश पांडेय मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने भी घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *